आईए स्वागत करें एक नए ब्लॉग "विरोध" का
यह ब्लॉग है इंडियन एक्स्प्रेस ग्रुप के पत्रकार श्री अंबरीश कुमार का। अपने इस ब्लॉग के बारे में अंबरीश कुमार का कहना है कि वे इस के माध्यम से जन आंदोलन और सामाजिक सरोकार के सवाल उठाना चाहेंगे।
छात्र जीवन में जेपी आंदोलन से प्रभावित रहे अंबरीश कुमार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जनसत्ता में कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में लखनऊ जनसत्ता के प्रभारी अंबरीश कुमार छत्तीसगढ़ में प्रभारी के रूप में रायपुर में जनसत्ता लॉंच कर चुके हैं।
मुझे याद है सन 2002 में रायपुर में अंबरीश जी के निर्देशन और मार्गदर्शन में जनसत्ता ने लॉंच होने के बाद से ही तत्कालीन जोगी सरकार की नाक में ऐसा दम कर दिया था कि तब जनसत्ता के रायपुर दफ्तर में कथित जोगी समर्थकों ने हमला बोल प्रिंटिंग रूकवाने की कोशिश की थी।
अंबरीश जी की पत्नी सविता कुमार ने खबरों पर आधारित एक वेब पोर्टल "जनादेश" भी प्रारंभ किया है जो कि मुख्यत: राजनैतिक खबरों पर केंद्रित है।
अंबरीश जी का शुभकामनाओं के साथ स्वागत है हिंदी ब्लॉगजगत में
05 February 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
9 टिप्पणी:
अम्बरीश जी का स्वागत है. सवाल जरूर उठाईये, हो सकता है उत्तर मिल जाए.
अंबरीश जी स्वागत है आपका !
घुघूती बासूती
अम्बरीश जी से वैचारिक सहमति कुछ विषयों पर शायद न बन पाये पर ब्लॉग जगत पर विचारवैविध्य का बहुत स्वागत!
जनादेश देखा... मुँह से बेसाख्ता निकला - हे! भगवान, एक और हिन्दी फ़ॉन्ट! अब तक तो देखा नहीं था ये फ़ॉन्ट.
यूनिकोड में होता तो ठीक रहता :), पर उनके अपने केल्कुलेशन्स भी होंगे - शर्तिया :)
यहां तो हर आगत का स्वागत है। संयोग से आज हम अतिथि पर ही लिख रहे है। मगर यहां कोई अतिथि नहीं होता ।
स्वागत है।
gyandutt ji se asahamati ki koi sambhavana nazar nahi aa rahi-ambrish
आइए अंबरीश जी आप का स्वागत है
अम्बरीश जी का स्वागत है
Post a Comment