आइए आवारगी के साथ बंजारापन सर्च करें

09 January 2008

वह,वह न रहा

वह,वह न रहा

भावातिरेक के क्षणों में
रेत के कणों में
कोशिश करता हूं मैं
उसे ढूंढने की।
लुप्त हो गई है पहचान
गढ़ा है मैंने
तराशा है उसे
कमी रह गई शायद
तराशने में।
वह
वह न रहा
मनुष्य मनुज न रहा
लुप्त हो रही उसकी पहचान।


19 टिप्पणी:

ghughutibasuti said...

बहुत ही सुन्दर शब्द, भाव व दर्शन ! परन्तु सच तो यह है कि मनुष्य सदा से ही ऐसा ही था । शायद बनाने वाले में ही कोई दोष था या वह हमें ऐसा ही बनाना चाहता था ताकि हम गलत करते रहे और वह सजा देते रहे ।
घुघूती बासूती

रंजू भाटिया said...

बहुत गहरे भाव वाली कविता लिखी है आपने ..अच्छी लगी यह बहुत !!

पारुल "पुखराज" said...

सुंदर…भाव व कविता दोनो ही…

अमिताभ मीत said...

अरे ! आप ने तो कहा की कविता नहीं करते आप. खैर. बधाई हो सर जी. बहुत ही बढ़िया. मस्त कर दिया आप ने.

Anita kumar said...

बहुत ही समकालीन बात कही है आप ने अपनी इस छोटी सी रचना में

नीरज गोस्वामी said...

भाई बहुत गहरी बात करते हैं आप कविता में...कमाल है..वाह. चंद शब्दों में ही सब कह गए आप...बधाई
नीरज

Shiv Kumar Mishra said...

बहुत खूब, संजीत..बहुत ही अच्छे भाव..अच्छी कविता का अच्छा उदाहरण.

Gyan Dutt Pandey said...

इतनी धीर गम्भीर कविता और आपका टिप्पणियों में अलमस्त स्वभाव - भाई, असली संजीत कौन है!

Pankaj Oudhia said...

नये वर्ष मे उपहार के रूप मे एक कवि मिल गया और भला क्या चाहिये।

सुनीता शानू said...

वाह क्या बात है! कितना जबरदस्त चिंतन है काव्य में...

मीनाक्षी said...

सहजता में गहरी बात कह गए आप...कविता जैसा कुछ नहीं यह तो कविता ही है..आधुनिक युग की मुक्त कविता .

ALOK PURANIK said...

भाई घणी सीरियस बात करणै लाग रे हो। तबीयत ऊबीयत ठीक है ना।

36solutions said...

मनुष्‍य के पास ही भावों के संयम का दम है यदि यह शक्ति नहीं है तो वह मनुज नहीं दानव है, वाह चंद लाईनों में पूरे पृष्‍टों की कहानी ।
यह .... जैसा कुछ नहीं है कविता ही है ।

(आपके जबरदस्‍त चिंतन पर मेरी टिप्‍पणी भतीतेवाद वाली)

संजीव

Shastri JC Philip said...

कम से कम शब्दों में आपने इतना अर्थ भर दिया है कि मेरा सुझाव है कि बंजारे को आवारागर्दी करने के बदले इस तरह का कुछ गंभीर काम करना चाहिये.

लेखों के साथ इस विधा को भी पकड लो. एतिहासिक बातों को भी काव्य में रख सकते हो क्या -- कोशिश करके देखो !!

Sanjeet Tripathi said...

ई मेल पर प्राप्त अजित वडनेरकर जी का कथन-


"पहचान की तलाश के क्षण ही सर्जनात्मकता का आधार बनते हैं। बढ़िया है।"

Sanjeet Tripathi said...

शुक्रिया आप सभी का!

ज्ञान जी, संजीत दोनो ही है।
हम अपने मन में कितने ही वैचारिक संघर्ष लिए हुए चलते है और साथ में अलमस्तता भी बनी रहती है।

Anonymous said...

iwil like to say only one word "WAHA"

Tarun said...

अति सुंदर, क्या खूब लिखी है वह, वह ना रहा

Dr. Chandra Kumar Jain said...

PRIYA BHAI,
BESHAK AAPMEIN KAVITA JAISA KUCH HAI JO VAHAN KAR SAKTA HAI
DUKH-DARD DUNIYA KA ...VARNAA IS BEPRVAH DAUR MEIN MANUJ KI MOORAT KA KYAAL KAUN RAKHTA HAI ...?

EK PATTHAR BHI AGAR TARASHNE KA DARD SAH LE TO VAH SUNDAR MURTI BAN JATA HAI.
AADMI NA JANE KYON
IS DARD SE DOORI BANAKAR RAKHTA HAI,VARNA USKE INSAAN BANANE MEIN DER KYON HOTI ?

SAMVEDNA-SAMPANNA RACHNA KE LIYE BADHAI.

Post a Comment

आपकी राय बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अत: टिप्पणी कर अपनी राय से अवगत कराते रहें।
शुक्रिया ।