एक आम भारतीय, जिसकी योग्यता भी सिर्फ़ यही है कि वह एक आम भारतीय है जिसे यह नहीं मालूम कि आम से ख़ास बनने के लिए क्या किया जाए फ़िर भी वह आम से ख़ास बनने की कोशिश करता ही रहता है…।
कानों में पड़ता कर्णप्रिय स्वर तुम्हारा ही होगा। रक्तिम अधरों से गुंजारित होता मधुर स्वर तुम्हारा ही होगा। हवाओं में फैलती यह मादक खुशबु तुम्हारी ही होगी। कल्पनाओं में आकार लेती यह मनमोहिनी छवि तुम्हारी ही होगी। मेरी पीठ पर हर वक्त चुभती यह नज़रें तुम्हारी ही होगी। धीमें-धीमें उठती यह कदमों की धमक तुम्हारी ही होगी।
कल्पनाओं में आकार लेती यह मनमोहिनी छवि तुम्हारी ही होगी। भैय्ये अब तो बकुर दो ......... घर पर सिफारिश हम कर देंगें। बहुत खूबसूरत शब्द चयन उतनी ही खूबसूरत कृति अगली पोस्ट का इन्तज़ार है।
संजीत जी हवाओं में फैलती यह मादक खुशबु तुम्हारी ही होगी। काश उसी की हो....जिसके बारे में आप ने इतने सुंदर शब्दों में अपनी भावना व्यक्त की है...आमीन . नीरज
बहुत ही सुन्दर शब्द…।भगवान से प्राथना है कि 2008 में अब ये मैडम ख्यालों से निकल कर आप की जिन्दगी में चली आये और हम को लड्डु खाने को मिलें। डायटिंग शुरु कर दी है, खूब सारे लड्डु खाने के लिए
sab kuch to saundary se bhara hai bus samay ka khayal karna jaruri hai :-) kash hum v kuch shabdo k is jadui khel ko khel pate to hame v dhero coment milte..! :-( :-P
21 टिप्पणी:
बहुत खूबसूरत संजीत जी,हर शब्द खूबसूरती से कहा गया है,इतना खूबसूरत वर्णन किया है जिसका सचमुच वो कितनी सुन्दर होगी...
शुभकामनाए। खुशखबरी की प्रतीक्षा है। मै बार-बार इसे पढता हूँ तब भी मुझे तो जडी-बूटियो की ही याद आती है। तुम भाग्यशाली हो। शुभकामनाए।
सही जा रे ले हो प्यारे। लगे रहो।
कल्पनाओं में
आकार लेती
यह मनमोहिनी छवि
तुम्हारी ही होगी।
भैय्ये अब तो बकुर दो ......... घर पर सिफारिश हम कर देंगें।
बहुत खूबसूरत शब्द चयन उतनी ही खूबसूरत कृति
अगली पोस्ट का इन्तज़ार है।
तुम्हारी ही होगी।
धीमें-धीमें उठती
यह कदमों की धमक
तुम्हारी ही होगी।
बहुत सुंदर कविता
बहुत सुन्दर ! कल्पना की मोहिनी छवि वास्तविक जीवन में शीघ्र ही पदार्पण करे , हमारी ढेरो शुभकामनाएँ.
very nice
बहुत बढ़िया कविता है...संजीत, भाव अच्छे...शब्द अच्छे
संजीत भाई सुंदर कविता, थोड़ी सी और बढ़ाओ
धीमें-धीमें उठती
यह कदमों की धमक
तुम्हारी ही होगी।...bahut sundar bahaav....sanjeet maajra kya hai ?
सँजीत जी.. साथ देने के लिए धन्यवाद. आगे भी आपका साथ मिलेगा मेरी ऐसी ही आशा है. वैसे आपकी कविता भी खुब भाया मुझे.
संजीत जी
हवाओं में फैलती
यह मादक खुशबु
तुम्हारी ही होगी।
काश उसी की हो....जिसके बारे में आप ने इतने सुंदर शब्दों में अपनी भावना व्यक्त की है...आमीन .
नीरज
Ultimate Expression oF LOVE.....
कवि अपने अंतरतम के भावों को कविता में व्यक्त करता है, पाठक उससे जुडता है, पढता है जैसे कि टिप्पणियों में कहा गया ।
मेरी भी कयास सुने शायद यह भावों के करीब हो । उसकी नजर सीने को छोडकर पीठ में गड रही है, बंधु यह प्रेम नही विरह है ।
संजीव
वाह ! सर जी वाह !! बहुत खूब. अजीब सा एहसास हुआ पढ़ कर. शुक्रिया आप का.
बहुत ही सुन्दर शब्द…।भगवान से प्राथना है कि 2008 में अब ये मैडम ख्यालों से निकल कर आप की जिन्दगी में चली आये और हम को लड्डु खाने को मिलें। डायटिंग शुरु कर दी है, खूब सारे लड्डु खाने के लिए
जी, हो सकती है उसी की हो....
जी, कौन जाने, उसी की हो
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति , कुछ मधुर सी भावनाएँ । कुल मिलाकर एक जादू सी बुनती रचना ।
घुघूती बासूती
Wah sir ji maan gaye bahut pyari rachna hai
sab kuch to saundary se bhara hai
bus samay ka khayal karna jaruri hai :-)
kash hum v kuch shabdo k is jadui khel ko khel pate
to hame v dhero coment milte..!
:-(
:-P
"maira hona taire vasty kuhc bhee na shee, magar maire vastey sirf tum hee to hoo..."
behtreen....
Post a Comment