आइए आवारगी के साथ बंजारापन सर्च करें

25 August 2007

छत्तीसगढ़ में ब्लॉगर मीट की संभावना

छत्तीसगढ़ के हिन्दी चिट्ठाकारों का मिलन या कहें कि ब्लॉगर मीट अभी तक नही हो पाया है। अब एक मौका आ रहा है कि यह संभव है। की बोर्ड के सिपाही नीरज दीवान रक्षाबंधन पर अपने गृहनगर राजनांदगांव आ रहे हैं अत: एक पंथ दो काज। इसी मौके पर छत्तीसगढ़ के चिट्ठाकार आपस में मिल भी लेंगे। जहां तक मुझे जानकारी है नीरज दीवान , जयप्रकाश मानस,संजीव तिवारी और पंकज अवधिया जी के अलावा यहां से नीरज अग्रवाल(ज्ञान-ओ-लॉजी वाले), मैं खुद और अंकुर गुप्ता हैं इनके अलावा और भी हो तो मै क्षमायाचना के साथ यही कह सकता हूं कि मेरी जानकारी में नही हैं। पर इस चिट्ठाकार मिलन के लिए सभी इच्छुक छत्तीसगढ़ के चिट्ठाकार आमंत्रित हैं पर इसका मतलब यह नही है कि यह "मीट" बाहर के ब्लॉगर बंधुओं के लिए नही है , जो भी ब्लॉगर बंधु "मीटना" चाहें वे सभी सादर आमंत्रित हैं

नियत दिन- सोमवार 27 अगस्त 2007

स्थान- होटल हिमालया पार्क, सुपेला चौक भिलाई


इच्छुक बंधु कृपया ved.sanju[एट]gmail[डॉट]com पर ई-मेल करें।

सबकी सहूलियत को देखते हुए नियत स्थान बदला भी जा सकता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इकट्ठे हो सकें।

10 टिप्पणी:

रवि रतलामी said...

शुभकामनाएँ. ये कोई नया होटल खुला है लगता है सुपेला चौक में नाम तो ध्यान में नहीं आ रहा... क्या वहां का मीट बढ़िया होता है???

आपके चिट्ठे पर डिफ़ॉल्ट में संगीत चालू रहता है उसका विकल्प ड़िफॉल्ट ऑफ पर रखें तो उत्तम.

डा.अरविन्द चतुर्वेदी Dr.Arvind Chaturvedi said...

भिलाई तो बहुत दूर है. पहुंच तो नहीं पायेंगे पर अपनी शुभकामनाओं को अग्रिम रूप में प्रेषित कर रहे हैं.
जब मीट मीटा लें तो रेपोर्टें ,ताकि पता चले क्या हुआ मीट में

mamta said...

शुभकामनाये !और इंतज़ार रहेगा आपकी ब्लॉगर मीट का हाल जानने का। भाई फोटो वगैरा जरुर खीचियेगा।

Anonymous said...

बढ़िया है। शुभकामनायें। रिपोर्ट का इंतजार रहेगा।

Pankaj Oudhia said...

माननीय तपेश जैन, आलोक पुतुल, जी.के.अवधिया जैसे नाम तो छूट ही गये। कम से कम बीस और चिठठाकार यहाँ से है। मेरी राय यह है कि पहले इन सब से सम्पर्क साधा जाय और फिर बैठक की सम्भावना तलाशी जाये। आनन-फानन मे घोषणा अपनो को दूर कर सकती है।

Anonymous said...

२७-२८ अगस्त को भिलाई-राजनांदगांव प्रवास पर ही रहूंगा। उम्मीद है कि २७ को मित्रगणों से अवश्य भेंट होगी।

संपर्क - ०९३५०० २१०३४

ePandit said...

छतीसगढ़ से एक और ब्लॉगर हैं - हिमांशु सिंह, उनका नंबर उनकी साइट पर दिया गया है।

http://kushinara.com

Sanjeet Tripathi said...

श्रीश भाई, हिमांशु जी की साईट पर दिया गया फोन नंबर आउट ऑफ़ ऑर्डर है!!
दिए गए पते पर ई-मेल किया तो ई-मेल वापस आ गया!! मतलब कि डिलिवरी फ़ेल हो गई!!

ghughutibasuti said...

आशा है यह मिलन बढ़िया रहेगा ‌और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के सभी चिट्ठाकार मिल सकेगें । क्या बातें हुईं विस्तार से बताना ।
घुघूती बासूती

Manish Kumar said...

मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएँ। आप लोगों ने अब तक ऐसी कोई मीट क्यूँ नहीं की ये मैं अक्सर सोचता था।
और हाँ भाई मैं ये जानना चाहता हूँ कि भिलाई में कौन कौन चिट्ठाकार रहते हैं। कभी कभी जाना होता है मेरा भी उस तरफ !

Post a Comment

आपकी राय बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अत: टिप्पणी कर अपनी राय से अवगत कराते रहें।
शुक्रिया ।