एक आम भारतीय, जिसकी योग्यता भी सिर्फ़ यही है कि वह एक आम भारतीय है जिसे यह नहीं मालूम कि आम से ख़ास बनने के लिए क्या किया जाए फ़िर भी वह आम से ख़ास बनने की कोशिश करता ही रहता है…।
कृष्णम वंदे जगतगुरू, सब कुछ सिखाने में सिद्धस्थ उस मायापति गोपिका रसरासबिहारी कृष्ण को बारंबार नमस्कार है, जय हो मेल भेजने वाले का एवं विजय हो संजीत का । आधुनिक साफटवेयर गीता के मुख्य पृष्ट के प्रकाशन के लिए बधाई ।
11 टिप्पणी:
Project तो महामाया है
आज तुम Project करते हो
कल कोई और करेगा
परसों कोई और करेगा
महामाया....महामाया...लखनऊ के प्रोजेक्ट के बारे में भगवान् कृष्ण बात कर रहे हैं....मुलायम जी ने तो कहा था कि कृष्ण उन्ही की 'जाति' के थे...
लेकिन भगवान् की बात ठीक है....
कल मुलायम जी करेंगे
परसों राहुल जी करेंगे...सरकारें तो बदलेंगी ही...
अरे वाह हमको तो पहले ही ज्ञान मिल चुका है.
http://kakesh.com/?p=53
देखें,
वाह मित्र! आपका सौभाग्य है कि आप हिन्दू हैं। कृष्ण मित्र हैं! वर्ना ईश-निन्दा का फतवा तो पक्का था आपके नाम।
कृष्ण के साथ मस्त हो मजाक चल सकता है! :-)
संजीत जी, ऐसे ही उम्दा बातें बताते रहियेगा।
हरि ओम-आज पूरा गीता सार जान लिया.
सत्य है, सत्य है। To err is human…
इसलिए rework करते जाओ
error की चिंता मत करो ----
सत्य वचन ...! मैने तो जाना कि कर्म करते जाओ , फल की इच्छा मत करो...
धन्यवाद...!
सजीत जी
बहुत बड़िया गीता ज्ञान …मन खुश हो गया
कृष्णम वंदे जगतगुरू, सब कुछ सिखाने में सिद्धस्थ उस मायापति गोपिका रसरासबिहारी कृष्ण को बारंबार नमस्कार है,
जय हो मेल भेजने वाले का एवं विजय हो संजीत का । आधुनिक साफटवेयर गीता के मुख्य पृष्ट के प्रकाशन के लिए बधाई ।
वाह! क्या गीता सार है बहुत सुन्दर...लगे रहो मुन्ना भाई...
सुनीता(शानू)
hai sanju
Post a Comment