रायपुर की गर्मी…पारा तो आज 44.2 पर पहुंच गया।
दिन में बाहर भटको तो हवाएं जैसे जला डालना चाह रही हो, धूप जैसे पिघला देना चाहता हो और सूरज तो मानों अपनी तपिश की प्रचंडता दिखाने पर उतर आया हो।
इस बार गर्मी तो ऐसा लगता है कि पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त कर ही मानेगी। हमारे फोटोग्राफर राजीव सोनकर को ऐसी ही गर्मी में कुछ नजर आया, आप भी देखिए क्या दिखा उन्हें.....
18 April 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
12 टिप्पणी:
वाकई गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। कल कोटा का अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सैल्शियस था। जीवन को ये ताप भी झेलना ही होगा।
दोनों तस्वीरें बोल रही हैं.
हम आगे हैं - ४६ डिग्री पर।
पर जाने कैसे मुझे जुकाम हो गया है! गले में कफ भी! :(
बहुत गर्मी है भाई.. ग्लोबल वार्मिग और क्या क्या दिखायेगी..
यहाँ, तोक्यो के नज़दीक साइतामा में और तोक्यो मैं
, पिछ्ले शक्रवार को बरफ़ पड़ा। पृथ्वी बीमार है...
बंगलोर आ जायें कुछ दिनों के लिये । यहाँ शीतलता है । पिछले 10 दिनों में 4 बार झमाझम पानी बरस चुका है ।
हे राम....
rai pur me ti 44.2 ho he
magar yaha mewar me 46.8 he
garmi bhi apna maza le rahi he
shekhar kumawat
http://kavyawani.blogspot.com
सच है. गरमी ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं, बिना किसी और मौसम को मौका दिये. यहां मध्यप्रदेश में भी पारा ४५ पर है. बोलती तस्वीरें, बधाई, आभार.
...har saal garmi badhate jaa rahee hai ...aas-paas hariyaali hi hariaali badhaane ke liye har aadami ko prayaas karanaa chaahiye ... nahee to aane vaale samay me garmee se jhulas kar log maranaa ....!!!
अपने देश में कितनी गर्मी है यह तो तस्वीरें बता रही हैं...जून जुलाई मे आना तो जैसे अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारने जैसा है...
बोलती हुई तस्वीरें हैं खासकर पहला तस्वीर तो शानदार है और ये बता रही है की इतनी ज़्यादा गर्मी है की सबका हाल बुरा है! अभी तो और दो महीने ऐसी ही गर्मी रहेगी! सभी को सर्दी के मौसम का बेसब्री से इंतज़ार है!
Post a Comment