आज़ादी एक्स्प्रेस जब रायपुर पहुंची थी तब हमारा परिचय रविंद्र अहार से हुआ था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी रविंद्र फोटोग्राफी में भी दखल रखते हैं साथ ही सॉफ़्टवेयर व वेबसाईट डिजाईनिंग में भी। ऐसे ही एक दिन बातों-बातों में उन्होनें हमें बताया कि वह रायपुर शहर पर आधारित एक द्विभाषी वेबसाईट बना रहे हैं। जिसमें रायपुर के इतिहास से लेकर वर्तमान तक का ब्यौरा तो रहेगा ही साथ ही रायपुर के स्वतंत्रता सेनानियों का परिचय फोटो व उनके कार्यों के बारे में तफसील से बताया जाएगा। इसके अलावा इसमें पर्यटन स्थलों व शहर की राजनैतिक शख्सियतों का भी विवरण रहेगा।
रविंद्र अपनी इस वेबसाईट के लिए मेहनत करते हुए अक्सर दिख जाते,दर-असल यह वन मैन शो था/है । रविंद्र को ही डिजाईन करना था,रविंद्र को ही शहर भर की लाईब्रेरियों, अखबार के दफ़्तरों से पुराने अंक तलाश कर लेख तैयार करने थे वेबसाईट पर डालने के लिए। पर कभी रविंद्र को इस काम से ऊब या थकान महसूस हुई हो ऐसा नही लगा।
आखिरकार उनकी मेहनत सफल हुई और कल रविवार को इस वेबसाईट की लांचिंग वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश नैयर के हाथों हुई।
आवारा बंजारा की नज़रों के सामने से रायपुर शहर पर आधारित इतनी अच्छी वेबसाईट इससे पहले नही गुजरी।
जिन्हें रायपुर शहर के बारे में जानना हो वे इस वेबसाईट पर विज़िट कर जानकारी ले सकते हैं।
http://www.raipurcity.info/
रायपुर का ही एक बाशिंदा होने के कारण शुक्रिया व शुभकामनाएं रविंद्र जी को
26 May 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
17 टिप्पणी:
बड़ी झकाझक साइट है! बधाई हो कार्तवीर्य अर्जुन के इतिहास के झण्डाबरदार आप सबको!
बहुत अच्छी उपलब्धि - वह भी बाइलिंगुअल!
रविन्द्र जी को बधाई.
आपका भी आभार इस जानकारी के लिए.
रविन्द्र जी को बधाई.
आपका भी आभार इस जानकारी के लिए.
भई गजब प्रतिभा है ये बंदा ।
जय हो पहलवान बब्बा की ।
बधाई रविंद्रजी को.....
बहुत अच्छी साइट बनी है। रायपुर का होने के कारण मुझे इस पर गर्व है।
हमारी और से भी रविन्द्र जी को ढेर सारी बधाईयाँ...और आपको धन्यवाद आपने हमे जानकारी दी...रायपुर आने की बहुत इच्छा है...देखिये कब आना हो पायेगा...
साईट तो वाकई शानदार है. बधाई.
रविन्द्र जी को बधाई.
आपका आभार.
रवीन्द्र जी को मेरी भी बधाई....
रविन्द्र जी को बधाई
बहुत बढ़िया जानकारी और समाचार दिया है प्रयास इसी तरह से किए जाने चाहिए की हर शहर के बारे मे वेवसाइड होना चाहिए जिससे सभी को शहरों के बारे समुचित जानकारी प्राप्त हो सके . धन्यवाद
आप इतनी अच्छी पत्रकारिता करते है कि ,लगता है....अगर आप कोई कविता लिखे तो वह भी कितनी सुंदर बनेगी .
रविन्द्र जी को बधाई और आपकी तत्परता और श्रम को साधुवाद॥
Really You are brilliant. What a site you have made, terrific work.
Sir
you are making such as wnder web site. Really brilliantsite. What a terrific work.
Website is cool as well as this article is also cool and MaMa tussi great ho.
banane wale ne to kamal hi kar diya. ravindra ji ko to badhai par ham to abhari hai uske jishashe itni jordar jankari mili. thanks a lot.
Post a Comment