एक आम भारतीय, जिसकी योग्यता भी सिर्फ़ यही है कि वह एक आम भारतीय है जिसे यह नहीं मालूम कि आम से ख़ास बनने के लिए क्या किया जाए फ़िर भी वह आम से ख़ास बनने की कोशिश करता ही रहता है…।
तिब्बत के प्राकृतिक सौंदर्य को कौन नही जानता। ई-मेल पर आज तिब्बत के कुछ फ़ोटोग्राफ़्स मिले, देखकर अच्छे लगे तो हमने सोचा कि सबके साथ बांटा जाए। तो आप भी नज़र दौड़ाएं इन तस्वीरों पर………………
क्या तिब्बत चले गये थे या बंजारे ने छत्तीसगढ़ से ही जुगाड़ लिया है. जो भी हो फोटो अच्छे हैं. अब जरा तीन कालम के मोह पर एक बातचीत. तीन कालम का दुष्परिणाम यह हुआ है कि पोस्टिंगवाला कालम वहां से शुरू हो रहा है जहां बाकी दो कालम खत्म हो रहे हैं. कम से कम मेरे कंम्प्यूटर पर तो यही हाल है. और भी जांच कर लीजिए.
फिरकी लेने की आदत नहीं गई आपकी । अरे हम समझे आप खुदई तिब्बत घूम आये हैं । यहां आके देखा तो पता चला रेडीमेड आयोजन है । जो भी हो गुरू तस्वीरें अचछी हैं । आओ अगली स्पिन बॉल डालो ।
13 टिप्पणी:
क्या तिब्बत चले गये थे या बंजारे ने छत्तीसगढ़ से ही जुगाड़ लिया है.
जो भी हो फोटो अच्छे हैं.
अब जरा तीन कालम के मोह पर एक बातचीत. तीन कालम का दुष्परिणाम यह हुआ है कि पोस्टिंगवाला कालम वहां से शुरू हो रहा है जहां बाकी दो कालम खत्म हो रहे हैं. कम से कम मेरे कंम्प्यूटर पर तो यही हाल है. और भी जांच कर लीजिए.
तस्वीरें बहुत अच्छी लगी पर कुछ कैप्शन भी हों तो कुछ जानकारी और मिल जाएगी.
मन होता है कि ऐसी जगह अपना घर होता!
वाह अतिसुंदर फोटोग्राफ़ है। बेहतरिन प्रस्तुति!
:) लगे रहो मुना भाई!
सुनीता(शानू)
सच मन खुश हो गया देखकर। अतिसुंदर !
बहुत ही बढिया फोटू संजीत भाई गुड । आज देखें मेरा भी सुन्दर फोटूमेरे चिट्ठे पर "धांसू प्रोफाईल का सच"
बहुत ही सुन्दर तस्वीरें, सजीव। आनंद आ गया देखकर।
वाह, हर तस्वीर बोलती हुई. बहुत खूबसूरत.
सभी फोटो बहुत सुन्दर है एक से बढकर एक।
फिरकी लेने की आदत नहीं गई आपकी । अरे हम समझे आप खुदई तिब्बत घूम आये हैं । यहां आके देखा तो पता चला रेडीमेड आयोजन है । जो भी हो गुरू तस्वीरें अचछी हैं । आओ अगली स्पिन बॉल डालो ।
vah! maza aa gaya. ek se bad kar ek chitra hai.
bahut hi sundar ..pics hain ..yahan jaane ka dil ho aaya [:)]
AWESOME.
Post a Comment