आइए आवारगी के साथ बंजारापन सर्च करें

24 July 2007

तस्वीरों में तिब्बत

तिब्बत के प्राकृतिक सौंदर्य को कौन नही जानता। ई-मेल पर आज तिब्बत के कुछ फ़ोटोग्राफ़्स मिले, देखकर अच्छे लगे तो हमने सोचा कि सबके साथ बांटा जाए। तो आप भी नज़र दौड़ाएं इन तस्वीरों पर………………


































13 टिप्पणी:

Sanjay Tiwari said...

क्या तिब्बत चले गये थे या बंजारे ने छत्तीसगढ़ से ही जुगाड़ लिया है.
जो भी हो फोटो अच्छे हैं.
अब जरा तीन कालम के मोह पर एक बातचीत. तीन कालम का दुष्परिणाम यह हुआ है कि पोस्टिंगवाला कालम वहां से शुरू हो रहा है जहां बाकी दो कालम खत्म हो रहे हैं. कम से कम मेरे कंम्प्यूटर पर तो यही हाल है. और भी जांच कर लीजिए.

रजनी भार्गव said...

तस्वीरें बहुत अच्छी लगी पर कुछ कैप्शन भी हों तो कुछ जानकारी और मिल जाएगी.

Gyan Dutt Pandey said...

मन होता है कि ऐसी जगह अपना घर होता!

सुनीता शानू said...

वाह अतिसुंदर फोटोग्राफ़ है। बेहतरिन प्रस्तुति!

:) लगे रहो मुना भाई!

सुनीता(शानू)

Manish Kumar said...

सच मन खुश हो गया देखकर। अतिसुंदर !

36solutions said...

बहुत ही बढिया फोटू संजीत भाई गुड । आज देखें मेरा भी सुन्‍दर फोटूमेरे चिट्ठे पर "धांसू प्रोफाईल का सच"

ePandit said...

बहुत ही स‌ुन्दर तस्वीरें, स‌जीव। आनंद आ गया देखकर।

Udan Tashtari said...

वाह, हर तस्वीर बोलती हुई. बहुत खूबसूरत.

mamta said...

सभी फोटो बहुत सुन्दर है एक से बढकर एक।

Yunus Khan said...

फिरकी लेने की आदत नहीं गई आपकी । अरे हम समझे आप खुदई तिब्‍बत घूम आये हैं । यहां आके देखा तो पता चला रेडीमेड आयोजन है । जो भी हो गुरू तस्‍वीरें अचछी हैं । आओ अगली स्पिन बॉल डालो ।

Anonymous said...

vah! maza aa gaya. ek se bad kar ek chitra hai.

रंजू भाटिया said...

bahut hi sundar ..pics hain ..yahan jaane ka dil ho aaya [:)]

Pushpa Tripathi said...

AWESOME.

Post a Comment

आपकी राय बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अत: टिप्पणी कर अपनी राय से अवगत कराते रहें।
शुक्रिया ।